बिजनौर, जुलाई 14 -- मध्य प्रदेश पुलिस ने चोरी के सोने के मामले में सर्राफा बाजार में छापेमारी कर एक सर्राफ को हिरासत में लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मचा रहा। मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ के डाबरा थाना क्षेत्र में हाल ही में एक चोरी की घटना हुई थी, जिसमें पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध चोर को पकड़ा, जिसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने चोरी किया हुआ सोना धामपुर में एक सर्राफ को बेचा था। आरोपी की निशानदेही पर मध्य प्रदेश पुलिस धामपुर पहुंची। सराफा बाजार में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर दबिश दी। पुलिस ने संदिग्ध सर्राफ को हिरासत में लिया। उधर कोतवाल राजेश चौहान ने मामला संज्ञान में होने से इंकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...