प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के आवास विकास कॉलोनी में शनिवार रात रिटायर नर्स और शिक्षक के घर का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों के जेवर चोरी के मामले में केस दर्ज किया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि चोरों की शिनाख्त नहीं हो सकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली रिटायर नर्स सुभद्रा शुक्ला और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक इंद्रसेन सिंह शनिवार रात ताला बंद कर बाहर गए थे। चोर दोनों के घरों में दर्जन भर से अधिक ताले तोड़कर नकदी सहित लाखों रुपये के जेवर समेट ले गए थे। रविवार सुबह आसपास के लोगों से जानकारी के बाद सुभद्रा शुक्ला पहुंचीं। सिविल लाइन चौकी इंचार्ज ने भी घटना का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में बाइक से आए दो युवक त...