मऊ, नवम्बर 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली परिसर में मंगलवार को पुलिस, सर्राफा एवं कबाड़ा व्यापारियों के साथ बैठक हुई। इसमें बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर व्यापारियों एवं पुलिस के बीच विशेष वार्ता हुई। कोतवाल ने व्यापारियों से कहा कि चोरी का समान न खरीदे। यदि आपके दुकान पर संदिग्ध व्यक्ति चोरी का बेचने के लिए आए तो इसकी सूचना पुलिस तत्काल को दें। जिससे चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ऐसे अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके। इसमें आप सभी व्यापारी पुलिस का सहयोग करें। यदि क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति नजर भी आता है तो उस पर निगाह रखते हुए पुलिस को सूचना करें। पुलिस सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए निरंतर साथ खड़ी है। बैठक में पुलिस ने व्यापारियों से अपील किया कि आपके व्यापार में पुलिस ...