हजारीबाग, जून 12 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि । शहर के कोर्रा थाना पुलिस ने सरिया चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के तीन सदस्य धर दबोचे गए है। पुलिस ने लाखों रुपए मुल्य का 26 बंडल सरिया भी बरामद कर लिया है। जांच में यह बात सामने आई है कि गिरोह के सदस्य ट्रक से सरिया उतार लेते थे। फिर जंगल या निश्चित स्थान पर छिपा देते थे। इसे शहर और आसपास क्षेत्रो में कम दर पर बिक्री कर देते थे। गिरोह के सदस्य लंबे समय से यह गोरखधंधा कर रहे थे। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचते, सरिया लदे एक पिकअप वाहन,एक मोबाइल और 52 हजार रुपए नगद बरामद किया है। यह जानकारी कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने दी। उन्होंने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप वाहन से चोरी का सरिया छड़ को बिक्री करने के उद्देश्य से कु...