रुडकी, फरवरी 22 -- घर में घुसकर चोरी करने और मकान मालिक को घायल करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से छह हजार रुपए की नगदी और लोहे की रॉड बरामद हुई। पुलिस एक अन्य फरार आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। शुक्रवार रात को मानक मजरा गांव के एक घर में दो लोग घुस गए थे। वह दोनों घर में रखी नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर रहें थें। इस दौरान पास में सो रहे मकान मालिक की आंख खुल गई। उसने दोनों चोरों को रोकना चाहा तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से उसके सर पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। प्राथमिक उपचार के बाद मकान स्वामी मिंटू ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। जिसके आधार ...