रुडकी, फरवरी 21 -- मानक मजरा गांव के एक घर में कुछ लोग चोरी करने घुस गए। मकान मालिक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके सर में रॉड मारकर उसे घायल कर दिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। गुरुवार रात को मानक मजरा गांव के एक घर में कुछ लोग चोरी करने घुस गए। आवाज सुनकर मकान मालिक की आंख खुल गई। मकान मालिक ने युवकों का विरोध किया तो उन्होंने वहां पर रखी रॉड से उसके सर में मार दी। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल पड़े मकान स्वामी मिंटू को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद मिंटू ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर...