लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर कोतवाली में महिला ने नौकरानी और उसकी सहेली पर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने कुछ वक्त पहले नौकरानी की भतीजी को चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। विराटखंड निवासी अरुणा सिंह के घर में पूनम काम करती है। पीड़िता के मुताबिक 16 अप्रैल से पूनम काम करने आई। उसके आने के बाद घर से सामान गायब होने लगा। 16 जून को नौकरानी के साथ उसकी सहेली काजल भी आई थी। कुछ देर बाद नौकरानी की भतीजी भी आ गई। इस बीच अरुणा की नजर कमरे में रखी अलमारी पर पड़ी। जो खुली हुई थी। छानबीन करने पर करीब 50 हजार रुपये और जेवर गायब मिले। अरुणा के पूछताछ करने पर पूनम ने सहेली के साथ मिल कर मारपीट की। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...