लखीमपुरखीरी, अप्रैल 10 -- लखीमपुर। चोरी का वनस्पति घी खरीदने के मामले में बदायूं पुलिस ने खीरी के एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 15 लाख रुपए और एक कार बरामद हुई है। व्यापारी को खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस व्यापारी को जेल भेज रही है। बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र में एक वनस्पति घी भरे ट्रक की लूट हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि ट्रक की लूट नहीं हुई थी। चालाक ने ही ट्रक और 300 पीपा घी चुराकर बेंच दिया है। पुलिस ने जांच में पाया कि ट्रक और घी खीरी में बेचा गया है। बदायूं पुलिस खीरी आई और राजापुर इंडस्ट्रियल एरिया से पंजाबी कालोनी निवासी शिव तोलानी की नमकीन फैक्ट्री से खाली पीपे बरामद हुए। पुलिस ने ट्रक चालक, गोला निवासी मनीष गुप्ता और उसके बेटे को गिरफ्तार किया ...