हरदोई, जून 6 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक सिपाही के भतीजे पर चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पत्तीपुर गांव निवासी मनीष कुमार ने थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि घर से 27 जुलाई 2024 को मोबाइल चोरी हो गया था। तब मैंने चौकी प्रताप नगर पर सूचना दी थी। लेकिन मोबाइल का पता नहीं लग सका। सर्विलांस पर लगाया गया था जिससे पता चला है कि बिजनौर जिले का युवक मोबाइल चला रहा है। उक्त युवक कोतवाली बेनीगंज की पुलिस चौकी प्रताप नगर चौराहा पर तैनात एक सिपाही का भतीजा है। पीड़ित मनीष ने बताया कि तहरीर देने के बाद भी उसे रिसीविंग पर्ची नहीं दी गई है। मामला सिपाही के होने के कारण स्थानीय पुलिस दबाने का प्रयास कर रही है। पत्र में मनीष कुमार ने ...