गिरडीह, जनवरी 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। इलाज के बहाने कथित रुप से चोरी के मोबाइल बिक्री करनेवाले आरोपी को ग्रामीणों ने सोमवार शाम बेंगाबाद में पकड़ लिया और बेंगाबाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी देवघर के सत्संग नगर का रहनेवाला बताया जाता है। जबकि मोबाइल खरीदने वाला पिंटू यादव गांडेय के टोटपा गांव का रहनेवाला है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले वह किसी को इलाज कराने गिरिडीह सदर अस्पताल गया था। इस बीच एक व्यक्ति अपनी बच्ची के इलाज कराने के बहाने अपना मोबाइल बेच रहा था। पिंटू यादव से उन्होंने आग्रह किया कि इलाज के लिए उन्हें पैसे की सख्त जरूरत है। उसकी मजबूरी को देखकर पिंटू यादव ने उससे मोबाइल खरीद लिया। मोबाइल में उनके द्वारा सिमकार्ड डालते ही साइबर पुलिस का फोन बजने लगा। मोबाइल खरीददार ने साइबर पुलिस को सारी बातें बताई और पुनः पिंटु यादव न...