मुजफ्फरपुर, मई 10 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र के रतवारा में शनिवार को ग्रामीणों ने चोरी के मोटर और पाइप बेचते तीन चोरों को पकड़ लिया। सभी को एक बगीचे में रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। वहीं, कबाड़ी दुकानदार विकास कुमार (23) को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाए गए सभी रतवारा के बताए जाते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रतवारा में बीते कई माह से चोरों द्वारा मोटर और पाइप की चोरी की जा रही थी। उसके बाद लोग चोरों का पता लगाना शुरू कर दिये। शनिवार को तीनों चोर दो मोटर लेकर कबाड़ी दुकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने दो मोटर और पाइप के साथ तीनों को पकड़ लिया। हत्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मोटर और पाइप चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने तीन चोरों को दो मोटर और पाइप के ...