पीलीभीत, जुलाई 9 -- पीलीभीत। बंद मकान का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने गृहस्वामी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों को चेक किया तो दो युवक चोरी की वारदात में शामिल होते दिखाई दिए हैं। पुलिस कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में जुटी हुई है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के कस्बा निवासी मो. दिलशाद ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पिंक सिटी कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। वह 5-6 जुलाई की रात को अपने काम से राजस्थान गए थे। परिवार के लोग मोहर्रम देखने न्यूरिया चले गए। चोरों ने इसी बीच मकान का ताला तोड़ कर बैग में रखे 1.20 लाख रुपए, ढ़ाई तोला सोना, छोटे भाई समीर की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट चुरा ले गए। जब परिवा...