लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, संवाददाता। मड़ियांव पुलिस ने अपराध शाखा टीम के साथ मिलकर बंद घरों में चोरी की घटनाएं अंजाम देने वाले तीन शातिरों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात, 35 हजार नकदी व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया है। मड़ियांव पुलिस के मुताबिक सोमवार को क्षेत्र के चंद्रा ढाल के पास से ई-रिक्शा में बैठे तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान हरदोई के नानागंज ग्रेंड झाला व हालपता ठाकुरगंज निवासी रहीमुददीन व उसके भाई मोईनुददीन व बहराइच के हुजुरपुर निवासी वीरेंद्र सोनी के रूप में हुई है। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि बंद घरों को निशाना बना कर वह लोग चोरी की घटनाएं अंजाम देते थे। चोरी किया हुआ सामान बेचकर उसके पैसे से शौक पूरे करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 35 हजार की नकदी, चोर...