उरई, मई 18 -- कुसमिलिया, संवाददाता। डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमिलिया में हुई एक चोरी की घटना से संबंधित लाखों कीमत के गहने खरीदने के आरोपी प्रदीप सोनी निवासी मुहल्ला पठानपुरा नई बस्ती थाना राठ जनपद हमीरपुर के ऊपर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है। अभियुक्त प्रदीप सोनी डकोर थाने का वांछित अभियुक्त है। बीती 26 नवंबर 2024 की रात को कुसमिलिया गांव निवासी जनक कुमार सिंह के घर में छत के रास्ते घुसे अज्ञात चोरों ने 77 हजार रुपये की नगदी के अलावा लगभग 18 लख रुपए कीमत के गहने पार कर दिए थे। अगले दिन पीड़ित गृह स्वामी की शिकायत पर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। इस मामले की विवेचना में यह बात प्रकाश में आई थी कि प्रदीप सोनी ने चोरी के...