गुमला, अप्रैल 18 -- कामडारा। कामडारा पुलिस ने चोरी के दो भैंस खरीदने के मामले में आरोपी खूंटी के कारोबारी आरिफ खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी आरिफ खान खूंटी जिले के अरगोड़ी गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक करीबन सप्ताह भर पूर्व शुक्रवार को कामडारा के बड़कोइली निवासी नीलांबर नाग के आंगन से दो भैंस की चोरी हो गयी थी। अगले दिन 12 अप्रैल की सुबह नीलांबर जब अपने भैंस का गायब देखा तो अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की। 15अप्रैल को खूंटी के जलटंडा बाजार में अपने दोनों भैंस को कारोबारी आरिफ खान के पास देखा। तत्काल इसकी सूचना कामडारा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी के दो भैंस के साथ आरोपी आरिफ को गिरफ्त में लिया। आरिफ ने पुलिस के समक्ष भैंस की खरीददारी की जानकारी दी। और पुलिस को उसका नाम भी बताया,जिससे उसने दोनों भैंस खरीदी थ...