मधुबनी, दिसम्बर 25 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र में चोरी का पीतल बर्तन व अन्य सामान खरीद फरोख्त के मामले में गुरुवार की सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। अंधराठाढ़ी पुलिस ने बाबूबरही पुलिस के सहयोग से सुनार और गैस रिफिल दुकानदार समेत कुल चार दुकानदारों को दबोच लिया। अचानक हुई इस रेड से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोरी के पीतल बर्तन व घरेलू सामान को कम कीमत पर खरीदने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन के बाद टीम गठित कर संबंधित दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसके आधार पर चारों दुकानदारों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। मामले में आगे की जांच जारी है और चोरी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्...