गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वेव सिटी क्षेत्र में एनएच-नौ स्थित देव हाईट्स सोसाइटी में रविवार रात एक युवक चोरी के इरादे से फ्लैट में घुस गया। लेकिन सोसाइटी के लोगों की सतर्कता के चलते उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी के पास से कई ताले-चाबियां, एक जोड़ी चप्पल और पांच सौ का नकली नोट बरामद हुआ है। सोसाइटी की संघर्ष समिति के सचिव मोहम्मद आसिफ कुरैशी ने बताया कि रविवार रात साढ़े नौ बजे बीटेक छात्र शाहरूख के फ्लैट की रसोई में एक संदिग्ध युवक छिपा था। शाहरुख ने उसे बाहर निकाला तो पूछताछ में उसने अपना नाम चमन निवासी गजरौला जिला अमरोहा बताया। उसने कहा कि वह रामलीला मैदान में लगे मेले को देखने आया था और सोसाइटी में चोरी के इरादे से आया था। सोसाइटी के गार्ड मनोज कुमार का कहना है कि उसे समझ नहीं आया कि युवक तीसरी मंजि...