रुडकी, नवम्बर 10 -- चोरी की नियत से घेर में घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि सुनील कुमार निवासी इमलीखेड़ा ने पुलिस को सूचना दी कि सोमवार दोपहर को उनके घेर में एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की नियत से घुसा हुआ है। ग्रामीणों ने संबँधित व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी शहजाद अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुलशेर निवासी मोहल्ला किला लंढौरा कोतवाली मंगलौर बताया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...