सिमडेगा, नवम्बर 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। चोरी की बिजली तार खरीदने के एक आरोपी को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा है। थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक ने बताया कि तीन अक्तूबर की रात अज्ञात चोरो के द्वारा फुलवाटांगर के समीप लगभग तीन किमी तक बिजली तार की चोरी की गई थी। जिसके बाद कांड संख्या 107/25 के तहत चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई थी। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में कबाड़ी का काम करने वाले खैरनटोली निवासी कल्लू बंगाली को चोरी किए गए तार के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि चोरी का समान खरीदने के आरोप में कल्लू बंगाली को जेल भेजा गया है। साथ ही साथ तार चोरी करने वाले चोरो की तालाश भी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...