मुंगेर, सितम्बर 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । चोरी का चैन बेचने गांधी चौक स्थित स्वर्णकार की दुकान पहुंचे चैन स्नैचर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पहले धुनाई की। तत्पश्चात पकड़ाए चैन स्नैचर की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस चैन स्नैचर को अपनी गिरफ्त में लेकर कोतवाली ले गई। पकड़ाए चैन स्नैचर की पहचान कोतवाली थानान्तर्गत आबकारी गोदाम निवासी राधेश्याम यादव का पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पकड़ाया चैन स्नैचर चैन व लॉकेट छिनतई की कई घटना को अंजाम दे चुका है। गुरूवार को उसने 02 जगह छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। गुरूवार को छोटी केलाबाड़ी में चैन छिनतई कर भागा था जबकि मयूरचौक के समीप से सोने का लॉकेट छिन कर भागा था। कोतवाली थाना में तलाशी के दौरान उसके पास से चांदी का 02 लॉकेट भी बरा...