नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली के कूचा महाजनी बाजार में 10 मई की रात सराफा कारोबारी की दुकान में हुई 150 किलो चांदी की चोरी का खुलासा नहीं होने से कारोबारियों खफा हैं। ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन भेजकर घटना के जल्द खुलासे की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल का कहना है कि बदमाशों ने कूचा महाजनी स्थित तिरुपति सिल्वर हाउस से तालों की चाबी बनवाकर तकरीबन 150 किलो चांदी के जेवर की चोरी की है। इस मामले में व्यापारी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं। अपराधियों की पहचान भी हो चुकी है, इसके बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...