फतेहपुर, नवम्बर 3 -- फतेहपुर। हथगाम थाना के छिवलहा कस्बे में कपड़ा व्यापारी के घर हुई 55 लाख की चोरी का खुलासा न होने पर सोमवार को व्यापारी नेताओं संग पीड़ित ने एसपी से मुलाकात की। एसपी को ज्ञापन देकर जल्द खुलासे की मांग की। खुलासा न होने की स्थित में धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी दी। कस्बा निवासी कपड़ा व्यापारी शिवसनेही गुप्ता उर्फ बबलू के घर में 30 अक्टूबर को दिनदहाड़े चोरों ने ताला तोड़ कर घर में रखी नगदी और जेवरात गायब कर दिये थे। शिवसनेही घर में ताला बंद कर परिवार सहित शहर के शांतिनगर स्थित बांके बिहारी मंदिर आये हुए थे। शाम करीब छह बजे जब घर पहुंचे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। अंदर के कमरों के ताला तोड़ सामान चोरी कर लिया गया था। दिनदहाड़े हुए लाखों की चोरी से पुलिस पर भी सवाल उठे हैं। उद्योग व्यापार मण्डल के संस...