बरेली, सितम्बर 13 -- फरीदपुर। ओम रेजिडेंसी में फौजी के घर में हुई लाखों की चोरी का 17 दिन बाद भी खुलासा न होने पर कॉलोनी के लोगों ने थाने का घेराव किया। पीड़ित ने विवेचक को बदलने की मांग की। इस पर इंस्पेक्टर क्राइम के साथ पुलिस टीम को खुलासे के लिए लगाया गया है। ओम रेजिडेंसी में 27 अगस्त को डी ब्लॉक में रहने वाले फौजी राजकुमार सिंह राठौर के घर के ताले तोड़कर बदमाश 18 लाख के जेवर और अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। वहीं बी ब्लॉक के मनोज कुमार के घर से चोरी हुए जेवर उनके बेटे की स्कूटी से बरामद हो गए थे। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने उपनिरीक्षक लोकेश सिंह तोमर को मामले की विवेचना सौंपी थी। कॉलोनी के कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश बदमाशों की तस्वीर कैद हुई थी। इसके बाद भी पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर सकी। शुक्रवार को कॉलोनी के सैकड़ों लोग ...