मैनपुरी, नवम्बर 21 -- मैनपुरी। दो महीने पूर्व सैनिक के घर हुई 50 लाख की चोरी के मामले का खुलासा न होने आधा दर्जन पूर्व सैनिकों ने कलक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की। शुक्रवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार चौबे के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि बिछियारोड स्थित अध्यापक कालोनी निवासी पूर्व सैनिक उधन सिंह पुत्र राजपाल सिंह चौहान के घर में बीते 25 सितंबर को मुख्य गेट व अलमारी का ताला तोड़कर 45 से 50 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण व 70 हजार की नकदी चोरी हो गई थी। घटना की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। आसपास लगे सीसीटीवी में चोरो...