हापुड़, मई 10 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र में चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं होने पर पीड़ित परेशान है। अज्ञात चोरों ने अलग अलग गांवों में मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस चोर तो दूर उनसे जुड़ा एक सुराग भी नहीं जुटा पाई है। जिससे ग्रामीणों में अज्ञात चोरों के खिलाफ दहशत का माहौल है। उन्होंने पुलिस से चोरी की वारदातों का जल्द खुलासा कर चोरों को पकड़ने की मांग की है। गांव पारपा निवासी सपना ने बताया कि गांव में स्थित श्रीचंद इंटरनेशनल स्कूल में 18 अप्रैल की सुबह मायके चली गई थी। वहीं पति दीपक शादी समारोह में चले गए थे। जिसकी जानकारी मालिक और चालकों को थी। 19 अप्रैल की सुबह अज्ञात चोरों ने सात तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी, एलईडी, पांच लाख रुपये नगदी समेत अन्य चोरी हो गया था। वहीं गांव...