रिषिकेष, सितम्बर 10 -- गुमानीवाला की आशीर्वाद कॉलोनी में चोरी की घटना के नौ दिन बाद भी मामला का खुलासा नहीं होने पर बुधवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पीड़ित पूर्व सैनिक के साथ स्थानीय लोगों ने श्यामपुर चौकी का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की जांच-पड़ताल पर सवाल उठाया। अतिशीघ्र अज्ञात चोरों की धरपकड़ की मांग की। जल्द खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। बुधवार दोपहर श्यामपुर पुलिस चौकी में पूर्व सैनिक सतेंद्र सिंह तीन दर्जन से ज्यादा स्थानीय लोगों के साथ पहुंचे। उन्होंने चौकी का घेराव करते हुए बताया कि 28 अगस्त को उनके घर चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोर सोने-चांदी के गहने, एक लाख की नकदी और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तक साथ ले गए थे। इसकी शिकायत 31 अगस्त को पुलिस से की थी, लेकिन अभीतक इस मामले में पुलिस चोरों को पकड़ने नाकाम...