सीतापुर, नवम्बर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। बीती छह नवंबर को अधिवक्ता के घर में किरायेदार पिता-पुत्र द्वारा चोरी की घटना को महज सात घंटे में ही खुलासा किये जाने पर बार एसोसिएशन ने पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सभी को सम्मानित किया। बता दें कि बीती छह नवंबर को अधिवक्ता भूपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के घर में किरायेदार पिता-पुत्र ने 10 लाख रूपये की नकदी और जेवरात चोरी कर लिये थे। जिसकी जानकारी अधिवक्ता ने पुलिस को दी थी। ऐसे में एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी आलोक सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसने मात्र सात घंटे में ही नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और उनके कब्जे से चोरी किये गये 10 लाख रूपये व जेवरात की बरामद कर लिये थे। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह की अगुवाई म...