हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी संवाददाता। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनुज कांत अग्रवाल ने एसएसपी पीएन मीणा को कोर कमेटी के नेतृत्व में दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। कहा कि चार जनवरी को हुई चोरी का खुलासा करने, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के बेटे से मारपीट करने वालों पर कार्रवाइ्र की मांग की। प्रदेश सह प्रभारी अतुल गुप्ता ने कहा कि जल्द मांगों पर कार्रवाई न हुई तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संरक्षक जीवन कार्की, प्रदेश सह प्रभारी अतुल गुप्ता, लव बख्शी, प्रदेश कोषाध्यक्ष नीरज प्रभात गर्ग, महानगर महामंत्री कपिल बोहरा, युवा अध्यक्ष सुमित साहू, सुशील साहू, योगेश कोरी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...