बिजनौर, जून 24 -- बिजनौर। ग्रीन एडवरटाइजर्स कम्पनी के गोदाम में पिछले काफी दिनों से चोरी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले एक कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया है। ग्रीन एडवरटाइजर्स कम्पनी के स्वामी शहर कोतवाली के मोहल्ला काजीपाड़ा निवासी मौ. अतहर पुत्र मौ. जफर का बख्शीवाला में गोदाम है। अतहर के मुताबिक उनके गोदाम में पिछले महीने से लगातार चोरी हो रही थी। दस जून तक गोदाम से करीब दो-ढाई लाख रुपये का सामान चोरी हो गया था। चोरों का पता नहीं चल रहा था। उन्होंने गोदाम की निगरानी के लिए लोगों का लगाया था। इस दौरान एक युवक पकड़ा गया, जबकि उसके साथी भाग गये। पकड़े गये युवक शहबाज पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मौहल्ला बुखारा को पुलिस के हवाले कर दिया। शहबाज ने अपने कई ...