लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी में 10 दिन पहले एक चोरी की घटना हुई थी। कोतवाली पुलिस ने इस घटना का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। शहर के मोहल्ला शिवकालोनी निवासी रजनीश कुमार मिश्रा 18 दिसंबर 2025 को अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए हुए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। रात करीब साढ़े दस बजे चोर ने मकान का ताला तोड़ दिया और घर में दाखिल हो गए। चोर ने अलमारी व स्टोर रूम का ताला तोड़कर कीमती जेवरात चोरी कर ले गया। अगले दिन घटना की जानकारी पीड़ितों को हुई। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घर के आसपास लगे कैमरों को खंगाला। पुलिस ने एक ...