देवरिया, दिसम्बर 22 -- देवरिया, निज संवाददाता: सदर कोतवाली पुलिस अब चोरी जैसे मामलों में भी केस दर्ज करने से कतरा रही है। एक मकान से 25 हजार रुपये नकद व 25 लाख का आभूषण चोरी हो गया। पीड़ित परिवार उसी दिन से कोतवाली पुलिस से लेकर एएसपी तक दौड़ लगा रहा है, लेकिन पर्दाफाश तो दूर, केस तक पुलिस दर्ज नहीं की है। शहर के आचार्य रामचंद्र शुक्ल कालोनी के रहने वाले ओमकार मणि त्रिपाठी के घर 30 नवंबर को शादी थी। शादी नंद पैलेसे से संपन्न हुई। इसके बाद रिश्तेदार, टेंट व बिजली वाले भी आवास पर आ गए। एक दिसंबर को विदाई हो गई। दो दिसंबर को जब इन लोगों ने अपने सामान की जांच की तो पता चला कि 25 हजार रुपये नकद व 25 लाख रुपये से अधिक का आभूषण महिलाओं का गायब था। यह देख वह लोग अवाक रह गए। उसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस से शिकायत की, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं ...