फरीदाबाद, अप्रैल 16 -- फरीदाबाद। सेक्टर-9 स्थित गोदाम से चोरी हुए 15-20 टन एल्युमिनियम स्क्रैप के मामले में पुलिस ने कबाड़ी साहजाद खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 4 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, विष्णु निवासी सेक्टर-9 फरीदाबाद ने शिकायत में बताया था कि 17 दिसंबर को उसके गोदाम से भारी मात्रा में स्क्रैप चोरी हो गया था। जांच के बाद मुजेसर थाने में मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने आरोपी साहजाद खान को सोहना टी-प्वाइंट से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्क्रैप का काम करता है और चोरी का माल नासीर हुसैन से खरीदा था। उसने स्क्रैप को दिल्ली के मंगोलपुरी और मायापुरी में बेच दिया। आरोपी ने चोरी के पैसे में से 4 लाख रुपये पुलिस को सौंपे हैं। इससे पहले तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।

हिंद...