पलामू, सितम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द गांव में 27 अगस्त की रात में वीरेंद्र शुक्ला के घर हुई चोरी मामले का खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। बुधवार को ग्रामीणों ने पलामू एसपी से मिल कर मामले का जल्द उद्वेदन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि इस चोरी के बाद से लोग दशक में है, गांव के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अब तक केवल औपचारिकता निभा रही है। चोरी के बाद डॉग स्क्वॉड की मदद से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था, लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। चोरी गए नगद और जेवरात की बरामदगी भी अब तक नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने एसपी से गांव में नियमित पुलिस गश्ती बढ़ाने और असली अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। एसपी ने भरोसा दिलाया...