गंगापार, अगस्त 4 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर पुलिस ने सोमवार की भोर इरादतगंज हवाई पट्टी गांव चौखटा के पास तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ उनकी निशानदेही पर चोरी का एक ई रिक्शा बरामद किया है। थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने बताया कि 19 जुलाई की रात्रि में थाना क्षेत्र के करमा बाजार निवासी मो. नसीम पुत्र इलियास का ई रिक्शा घर के सामने से चोरों ने उड़ा दिया था। जिसके संबंध में घूरपुर थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया था। पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। तभी सोमवार की भोर में पता चला कि इरादतगंज हवाई पट्टी के पास तीन संदिग्ध एक रिक्शा लिए खड़े हैं। पुलिस ने तत्काल घेरे बंदी कर तीनों को पकड़ लिया और थाने के आकर पूछताछ की गई तो तीनों ने ई रिक्शा चोरी करने की बात कबूल कर ली। पकड़े गए गए आरोपियों में राहिल उर्फ साहिल पुत्र जावेद निवासी चक घनश...