चंदौली, मई 8 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा गनेश में चोरी के बाद लगे आरोप से नाराज हिस्ट्रीशीटर घर पहुंचकर भुक्तभोगी पर गोली चला दी। शुक्र रहा कि वह बाल बाल बच गया। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर को परिजनों ने पीटकर कट्टा छीन लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की तलाश शुरू कर दी है । पूरा गनेश गांव के रहने वाले अजय कुमार बीते छह माह पूर्व बड़ौदा गया था। मंगलवार को घर आया तो घर के सब सामान गायब मिला। भुक्तभोगी ने बलुआ थाने में तहरीर देकर हिस्ट्रीशीटर भोला का नाम बताया। परिजन जब दोपहर में बलुआ थाने पर थे तो भोला घर पहुंचकर महिलाओं को धमकी भी दिया कि आज मैं उसको गोली मारूंगा। वही अजय शाम को घर पहुंचा तो उसने अजय पर गोली चला दी। लेकिन भुक्तभोगी बाल बाल बच गया। दूसरा गोली मारने के लिए कट्टा उठाया तो परिजन और ग्रामीणों न...