गोरखपुर, जनवरी 27 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला कस्बे में चोरी का आरोप लगाकर युवक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने शॉपिंग मॉल के कर्मचारियों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वार्ड नंबर 18 चंद चौराहा निवासी राहुल निषाद ने बताया कि शनिवार शाम उसका भांजा प्रिंस वी-ट्रेंड्स शॉपिंग मॉल में खरीदारी करने गया था, जहां मैनेजर व कर्मचारियों ने उस पर झूठा चोरी का आरोप लगाया। डर के कारण भागते समय उसे पकड़कर सड़क पर पीटा गया और मॉल में बंद कर दोबारा मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह ने बताया कि आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...