प्रयागराज, सितम्बर 12 -- सेंट्रल जेल गेट के पास शुक्रवार शाम चोरी का आरोप लगाकर एक महिला ने दूसरी महिला की पिटाई कर दी। लोग महिला को पुलिस चौकी ले गए। नैनी के अरैल गांव में रहने वाली एक विवाहिता अपने बच्चे के साथ चुंगी, बैहराना से ऑटो में बैठकर नैनी आ रही थी। उसी के बगल में एक दूसरी महिला बैठी थी। पीड़िता का आरोप है कि जैसे ही ऑटो जेल गेट के पास पहुंचा उसी दौरान विवाहिता के बगल बैठी महिला ने उनका पर्स निकाल लिया और अपने पास रखने लगी। इसी बीच उसकी नजर पड़ गई। जिसके बाद विवाहिता ने ऑटो रुकवाई और पर्स निकालने वाली महिला को नीचे उतारकर अपना पर्स उससे छीन लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद वहां मजमा लग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...