मोतिहारी, जनवरी 31 -- बंजरिया,एसं। बंजरिया थाना क्षेत्र के रैक पॉइंट पर चोरी का आरोप लगाते हुए एक प्रेमी युगल को पकड़ कर गुरुवार को बीच सड़क पर मारपीट करने का मामला आया है। बचाने आई महिला को भी लोगों ने बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान प्रेमी युगल को काफी चोट आई । घटना को देख मुफस्सिल थाना के 112 नंबर की गाड़ी सभी को पकड़ कर बंजरिया थाना लेकर आयी । थाना में आवेदन देकर बताया युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ अपनी पुत्री के पैर का इलाज कराने सदर अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान, लखौरा थाना के 112 नंबर के गाड़ी चालक अजय सिंह व उसके पति श्रवण लाल पटवा रक्सौल कोइरिया टोला निवासी आये व उसके प्रेमी पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई करने लगे। इसी दौरान मुफस्सिल थाना के 112 नंबर की गाड़ी ने बीच बचाव कर सभी को पक...