पीलीभीत, अप्रैल 24 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अमखिड़िया निवासी समीम पत्नी कय्यूम ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 22 अप्रैल को शाम पांच बजे गांव के मोहम्मद अशरफ, असलम, अकरम पुत्रगण मोहम्मद आरिफ तथा मैनाज पत्नी अशरफ ने अपने आम के बाग में से चोरी से आम तोड़ने का झूठा आरोप लगाकर उसके 17 वर्षीय पुत्र के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे उसका पुत्र घायल हो गया। आरोपियों ने उसके पुत्र के सिर पर कोई धारदार चीज भी मार दी है। गंभीर हालत में उसके पुत्र का उपचार चल रहा है8 पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...