वाराणसी, जुलाई 13 -- सारनाथ, संवाददाता। रसूलगढ़ से पकड़ा गया चोरी का आरोपी सीएचसी सारनाथ से मेडिकल परीक्षण के दौरान रविवार को भाग निकला। इससे सारनाथ थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। उसे पकड़ने के लिए संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है। रसूलगढ़ निवासी गणेश पर चोरी का आरोप है। दबिश देकर पुलिस ने उसे पकड़ा था। रविवार सुबह मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी सारनाथ ले जाया गया। गणेश ने शौचालय जाने की बात कही। सामान्य शौचालय खाली न होने पर उसे दिव्यांगों के शौचालय में भेज दिया गया। गणेश ने भीतर से दरवाजा बंद कर लिया और खिड़की से कूदकर भाग निकला। जब काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला, तब पुलिसकर्मी दरवाजा खटखटाने लगे। कोई प्रतिउत्तर न मिलने पर धक्का देकर शौचालय का दरवाजा खोला, देखा तो गणेश लापता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...