वैशाली, जुलाई 3 -- बिहार में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया है। मामला वैशाली जिले का है। यहां गंगाब्रिज थाने की पुलिस बुधवार को कटरा थाना क्षेत्र के किशनपुर तेलौर गांव से ट्रैक्टर चोरी के आरोप में एक शख्स को पकड़कर थाने पर लेकर आई थी। जिसकी गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे मौत हो गई। मृतक बैधनाथ सहनी पिता स्व. मैनेजर सहनी था। बैधनाथ सहनी की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत से उसके परिजन भी सकते में हैं। अब परिजन आशंका जता रहे हैं कि पुलिस ने बैधनाथ महतो की पिटाई की है और पिटाई से ही उनकी मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...