बांदा, दिसम्बर 13 -- बांदा। संवाददाता पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव में अगस्त माह में हुई चोरी का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। मुख्य आरोपी को अलोना नहर के पास से गिरफ्तार किया। उसकी शिनाख्त पर साढ़े छह लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ बांदा व हमीरपुर में कई संगीन मामले दर्ज हैं। पैलानी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम पिपरहरी गांव निवासी ज्वाला प्रसाद के घर 28 अगस्त को रात में चोर दाखिल हुए थे। करीब साढ़े छह लाख रुपये के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए थे। सुबह जानकारी हुई तो ज्वाला प्रसाद ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम का गठन करते हुए चोरों की तलाश की जा रही थी। शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अलोना नहर पुलिया के पास घूम रहा है। थानाध्यक्ष...