गोरखपुर, नवम्बर 11 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज गुप्ता पुत्र रमेश्वर गुप्ता निवासी काशीपुर वार्ड नंबर 5, मिश्र नेवरी थाना कोतवाली, जनपद बलिया को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साऊखोर निवासी पूनम ओझा ने तहरीर देकर बताया था कि 16 मार्च 2024 की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर आलमारी से हार, मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी, टप, पायल सहित अन्य कीमती जेवर चोरी कर लिए थे। वहीं सिधुवापार गांव की तारा पांडेय पत्नी राजेंद्र पांडेय ने शिकायत दी थी कि 20 से 22 मार्च के बीच रात में चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में रखे जेवर और 5 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मनोज गुप्ता की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। इस मामले में दो अन्य आरोपी...