लखनऊ, नवम्बर 25 -- आलमबाग पुलिस ने चोरी की वारदात में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से जेवर और 36 मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त खैराबाद सीतापुर निवासी सोनू ऊर्फ मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 36 मोबाइल फोन और जेवर बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह मिल रोड, आलमबाग नीरज लोधी के घर से तीन मोबाइल फोन और चार बिछिया चोरी हो गई थीं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...