मोतिहारी, नवम्बर 28 -- मोतिहारी, निसं। अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर गुरुवार को 78 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में चोरी के कांड में 8, शराब तस्करी में 10, शराब सेवन में 32, वारंट में 14 सहित अन्य शामिल है। इसके साथ ही 19 वारंट का निष्पादन किया गया है। जबकि यातायात नियमों की अनदेखी करनेवाले 652 वाहनों से 3.94 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसमें ऑपरेशन हेलमेट के तहत 1.99 लाख रुपए, ऑपरेशन नंबर प्लेट के तहत 500रुपए, नो पार्किंग वालों से 16500, ट्रिपल राइडिंग वालों से 17 हजार रुपए, विदाउट इंशूरेंस वालों से 26 हजार रुपए, विदाउट सीट बेल्ट वालों से एक हजार रुपए का जूर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही 8 बाइक, 10.74 ग्राम स्मैक जैसा मादक पदार्थ, 700 लीटर स्प्रिट, एक पिकअप को जब्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...