पूर्णिया, अगस्त 27 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत चोपड़ा बाजार में हाईवेयर व्यवसायी मुन्ना चौधरी के दुकान से हुई चार लाख रुपये की बड़ी चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि चोरी के इस मामले में व्यवसायी की दुकान से गल्ला तोड़कर चार लाख रुपये की रकम उड़ाई गई थी। जांच के दौरान पता चला कि घटना को अंजाम देने में सिर्फ बाहर के लोग ही नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य भी शामिल थे। मुख्य आरोपी सुमन सिंह ने चोरी की रकम में से एक लाख रुपये अपनी मां अंजलि देवी को दिए थे। पुलिस ने ताजा कार्रवाई करते हुए भजन पट्टी मधुबन टोला, वार्ड नंबर-5 निवासी अंजलि देवी पति नेपाल सिंह को गिरफ्ता...