सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- सीतामढ़ी। बथनाहा थाना क्षेत्र में विगत फरवरी माह में हुई एक चोरी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक के पास से अवैध देसी हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाश की पहचान सुमित कापड़ और राहुल कुमार के रुप में की गई। इसकी जानकारी देते हुए एसपी अमित रंजन ने बताया कि 13 फरवरी को बथनाहा थाना क्षेत्र के एक दुकान में चोरी की घटना के संबंध में कांड संख्या-63/25 दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच के क्रम में पुलिस को तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए। 11 जुलाई को इस कांड के नामजद अभियुक्त सुमित कापड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में सुमित ने स्वीकार किया कि उसने यह चोरी राहुल कुमार नामक युवक के साथ मिलकर अंजाम ...