सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी की दो स्कूटी, बाइक और नंबर प्लेट बरामद हुई है। आरोपी हरियाणा के अंबाला और शामली से भी वाहन चोरी करते थे। चोरी के वाहनों को आरोपी सस्ते दामों में बेच देते थे। सीओ द्वितीय मनोज कुमार यादव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सोमवार को कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर निरीक्षक कपिल देव टीम के साथ सर्किट हाऊस रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सर्किट हाउस रोड पर छोटी लाइन के पास कुछ संदिग्ध बैठे हैं। पलिस मौके पर पहुंचे तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान अजीत निवासी नंदवाटिका गलीरा रोड, मनोज, बाबर अली निवासी फतेहपुर जट और साहिल उर्फ सोनू निवास...