मोतिहारी, मई 25 -- तेतरिया(निसं )।राजेपुर थाना क्षेत्र के नकरदेवा गांव स्थित राम-जानकी मंदिर से एक सप्ताह पहले अष्टधातू की चोरी हुई मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है। अष्ट धातु से बनी करीब बीस लाख रुपए की भगवान श्रीराम , देवी सीता , लक्ष्मण, लडू जी, गोपाल जी भगवान की मूर्ति चोरी हो गयी थी। पुलिस की दबिश पर शनिवार की रात में चोरों ने सभी मूर्तियों को गोसाई पुर सरेह में फेंक दिया था। रविवार को सुबह में ग्रामीणों ने मूर्ति को देखा तो सूचना मिलते ही नकरदेवा गांव से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मूर्ति को उठा कर मंदिर में ले जाया गया।सरपंच ललन सिंह ने राजेपुर पुलिस को सूचना दी। अपर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, दारोगा चंदन कुमार व सशस्त्र बलों ने नकरदेवा गांव स्थित मंदिर पर पहुंच कर सभी मूर्तियों को बरामद कर थाना लाया। एक मूर्ति का तोड़ दिया था।राजेपुर ...