दरभंगा, सितम्बर 7 -- कमतौल। कुम्हरौली रामनाथ यादव ने अपने ही गांव के मो. सितारे, मो. चमन एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध गलत नीयत से घर में घुसकर चोरी व लूटपाट करने की प्राथमिकी बीते शुक्रवार को कमतौल थाने में दर्ज करायी है। साथ ही मो. सितारे को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आरोप लगाया है कि उपरोक्त दोनों भाई तीन लोगों के साथ पिस्टल एवं धारदार हथियार आदि से लैस होकर उसके घर में घुसे। फिर नगद दो हजार रुपये एवं 10 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने एवं कीमती कपड़े चोरी कर ले जा रहे थे। तभी हलचल सुनकर मेरी नींद टूटी और मैंने उपरोक्त नामजदों को देखा तो शोर मचाया। लोगों को जुटते देख सभी भागने लगे और मो. सितारे ने खुद को घिरता देख पिस्टल एवं लुटे हुए सामान को मो. चमन के हवाले कर दिया। इसे लेकर वह अज्ञात के साथ हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गया...